कपूरथला (निस) :
माडर्न जेल में हवालाती व कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी है। जेल में जैमर भी लगे हैं, इसके बावजूद पिछले कुछ दिन में हवालातियों से मोबाइल फोन बरामद हो रहे हैं। चेकिग के दौरान हवालातियों से 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए। केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट बलदेव सिंह, अवतार सिंह व मनजीत सिंह ने बताया कि दोपहर को जेल की बैरकों की चेकिंग कर रहे थे। जेल में बंद हवालाती गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा , प्रिंस अरोड़ा पुत्र श्याम सुंदर अरोड़ा , राज कुमार उर्फ राजू तथा मनजीत सिंह उर्फ बंब की तलाशी ली गई। इस दौरान उनसे तीन मोबाइल फोन, दो सिम, तीन बैटरी, दो एयर फोन व एलसीडी बरामद की गई। वहीं 8 मोबाइल फोन, पांच सिम, तीन बैटरी, दो एयरफोन व एलसीडी लावारिस हालत में बरामद की गई।