चंडीगढ़, 2 सितंबर (एजेंसी)
पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस से 106 लोगों की मौत हो गई जबकि 1514 नये केस सामने आये हैं। लुधियाना में 242 केस और 20 मौतें, जालंधर में178 केस और 11 मौत, अमृतसर में 99 कोरोना के और 8 की मौत, पटियाला में 160 नये मामले और छह ने दम तोड़ा, होशियारपुर में 18 नये केस और 5 की मौत, गुरदासपुर में 25 के और8 मौत, मोहाली में 112 संक्रमित और 9 मौतें, बठिंडा में 163 नये केस और 10 मौतें, फरीदकोट में 64 केस और दो मौत, तरनतारन में 27 केस मुक्तसर में 63, फाजिल्का से 56 और रोपड़ से 30 नये केस मिले हैं। आज रिकार्ड 106 मौतें होने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि देर से संक्रमण का पता चलना उच्च मृत्युदर की वजह है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों की 60-70 फीसद मौत इसलिए हुई क्योंकि मरीज गंभीर लक्षण सामने आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने एक बयान में कहा कि ऐसे में ये मामले संभालने मुश्किल हो गये, फलस्वरूप मरीजों की जान चली गयी। पंजाब में बुधवार को कोविड-19 से 106 मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1618 हो गयी। मंत्री ने लोगों से कोरोना वायरस की जांच करने में देरी कर अपनी जान जोखिम नहीं डालने की अपील की।
लुधियाना में 20 की मौत, 228 नये केस
लुधियाना (निस) : पिछले एक सप्ताह से लुधियाना में कोरोना से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा दो अंको में चल रहा है। आज यहां 20 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा जिनमें से 16 अकेले लुधियाना शहर से संबंधित हैं जबकि 228 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं।
सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश बग्गा ने बताया कि आज जिन अन्य चार ने शहर के अस्पतालों में अंतिम सांस लिया वे कपूरथला, फरीदकोट, जम्मू और फिरोजपुर से संबंधित थे। डॉक्टर बग्गा ने बताया कि अब लुधियाना शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 442 हो गई है जबकि 105 का आंकड़ा अन्य जिलों के मरीजों का है।
बठिंडा में 107 नये केस बठिंडा (निस): जिले में आज 107 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं जबकि 360 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 34 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। यह जानकारी जिलाधीश बी श्रीनिवासन ने दी।
24 नए केस, तीन ने तोड़ा दम
होशियारपुर (निस): सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में 3 लोगों की कोविड-19 के चलते मौत हो गई जबकि 24 नए मरीज सामने आए। 24 नए मामलों के साथ, कोरोना रोगियों की कुल संख्या 1614 हो गई है। जिले में लिए गए सैंपलों की कुल संख्या 61,016 पहुंच गई है और 58,340 नकारात्मक हैं, जबकि 1096 की रिपोर्ट का इंतजार है, 80 इनवेलिड हैं और अब तक मरने वालों की संख्या 52 है।
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सिरदर्द बनी अफवाहें
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के अंग निकालने समेत विभिन्न अफवाहें कथित रूप से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं जो पंजाब में स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बन गईं हैं। इन अफवाहों की वजह से कुछ स्थानों पर ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों को नमूने नहीं लेने दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की फर्जी खबरों के झांसे में नहीं आएं और संक्रमण का जल्दी पता लगाने के लिए जांच कराएं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गुर्दा आदि अंग निकालने की अफवाह के अलावा यह भी फैलाया जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों में खराब सुविधाएं हैं और स्वास्थ्य कर्मियों तथा डॉक्टरों को व्यक्ति को संक्रमित घोषित करने के लिए पैसे दिए जाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि संगरूर, मोगा और अन्य इलाकों में पिछले कुछ दिनों के दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों को नमूने लेने के लिए गांव में प्रवेश नहीं करने दिया।