Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महावीर क्रांति सेवा संघ के शिविर में 101 यूनिट रक्तदान

राजपुरा, 19 जनवरी (निस) महावीर क्रांति सेवा संघ पंजाब की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को समर्पित रक्तदान शिविर श्री दुर्गा मंदिर राजपुरा टाउन में लगाया गया। इसमें जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने 101 यूनिट...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राजपुरा में रविवार को रक्तदानियों को प्रमाणपत्र सौंपते पीपीआईडीसीएल के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रवीन छाबड़ा। -निस
Advertisement

राजपुरा, 19 जनवरी (निस)

महावीर क्रांति सेवा संघ पंजाब की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को समर्पित रक्तदान शिविर श्री दुर्गा मंदिर राजपुरा टाउन में लगाया गया। इसमें जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। महावीर क्रांति सेवा संघ के चेयरमैन तेजपाल शैली ने संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम सभी को रक्तदान कर चाहिए। इससे हम कई अनमोल जिंदगियों को बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर के दौरान मुख्य तौर पर दुर्गा मन्दिर सभा के प्रधान, पीपीआईडीसीएल के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रवीन छाबड़ा ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान समाजसेवी गगन खुराना शंटी, खाटू श्याम ट्रस्ट राजपुरा के प्रमुख महिंदर सम्मी, विजय तनेजा, यशपाल चौधरी, हरीश हंस, इंद्र सपरा, मिस्टर रघुनाथ, ओम प्रकाश, प्रभदयाल चोपड़ा, सतीश कुमार, कवल नागपाल, जगदीश शर्मा, विजय कुमार, अशोक सेतिया, तरलोक चावला, नरेश मलिक, प्रवीन कुमार, इंद्रजीत बत्तरा, अनिल कस्तूरी, नवीन चुघ, जसविदर पाहुजा, कुलविदर कुमार, रमेश कथूरिया, कमल वर्मा, दिनेश कालरा, संयम गोस्वामी, सुरेंद्र कटारिया, राधा कृष्ण भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×