मोहाली, 9 जून (ट्रिन्यू/निस) फतेहगढ़ साहिब पुलिस के 100 पुलिस कर्मियों ने बृहस्पतिवार सुबह मोहाली में होमलैंड सोसायटी में 20-25 फ्लैटों की तलाशी ली। पिछले एक सप्ताह से पुलिस किरायेदार सत्यापन योजना के तहत मोहाली उपनगर में तीन अपकमिंग हाउसिंग सोसायटियों की तलाशी ले रही है। सोसायटियों में किराएदारों के सत्यापन को लेकर 400 से अधिक मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ऑपरेशन का नेतृत्व रोपड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने किया। एसएसपी विवेक शील सोनी के नेतृत्व में मोहाली पुलिस, एसएसपी रवजोत ग्रेवाल के नेतृत्व में फतेहगढ़ साहिब पुलिस और एसएसपी संदीप गर्ग के नेतृत्व में रूपनगर पुलिस सहित तीन जिलों की पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की। ईडन कोर्ट, जलवायु विहार और होमलैंड सहित मोहाली की तीनों सोसायटियों में ऑपरेशन करने के बाद पुलिस टीमों ने संदेह के आधार पर 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर 10 वाहन जब्त किए हैं और 18 ग्राम अफीम, सात हथियार और 21 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।