Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कपड़ों से भरे कैंटर से करीब 810 किलो चूरा पोस्त व डोडा बरामद, एक गिरफ्तार

About 810 kg of poppy husk and doda recovered from a canter full of clothes, one arrested
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में मंगलवार को चूरा पोस्त व डोडा के साथ पकड़े गए आरोपी के साथ पुलिस टीम। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 29 अप्रैल (हप्र) : सीआईए नारनौल की टीम ने नांगल चौधरी क्षेत्र में गांव ढाणी भाटोठा के नजदीक 148बी हाईवे के सर्विस रोड पर नाकाबंदी कर एक आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। टीम ने कैंटर से करीब 508.55 किलो डोडा पोस्त और 301.93 किलो चूरा पोस्त बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना नांगल चौधरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान ढाणी भाटोठा के नजदीक मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कैंटर चालक सोमदत वासी नांगल कालिया नांगल चौधरी कैंटर के अंदर रेडिमेड कपड़ों के कार्टून बॉक्स के बीच में नशीला पदार्थ भुक्की (चूरा पोस्त) व डोडा पोस्त छुपाकर नांगल चौधरी से अंबाला की तरफ जाएगा। अगर नाकाबंदी की जाए तो आरोपी नशीला पदार्थ सहित काबू आ सकता है।

Advertisement

सूचना पर टीम ने गांव ढाणी भाटोठा के नजदीक 148बी हाईवे के सर्विस रोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी, कुछ समय बाद एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकवाकर चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोमदत वासी नांगल कालिया नांगल चौधरी बतलाया। कैंटर की तलाशी लेने पर कैंटर में लोड रेडीमेड कपड़ों के कार्टून के बीच में प्लास्टिक कट्टों में प्रतिबंधित मादक पदार्थ भूक्की (चूरा पोस्त) व डोडा बरामद हुआ।

नशीला मादक पदार्थ डोडा के कुल कट्टे 27 मिले, जिनका कुल वजन 508.55 किलोग्राम हुआ। भूक्की (चूरा पोस्त) के 12 कट्टे बरामद हुए, जिनका कुल वजन 301.93 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नांगल चौधरी में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Advertisement
×