Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यमुना का तटबंध टूटा, 40000 एकड़ फसल पानी में डूबी

पानीपत उपायुक्त वीरेंद्र दहिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दौरा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सनौली खुर्द गौशाला में पानी भरने से कई गायें मरी, करीब एक हजार गायों को बाहर निकाल कर सडक़ पर छोड़ा।
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/निस

पानीपत, 11 जुलाई

Advertisement

पानीपत में सनौली खुर्द खंड के गांव नवादा पार व तामशाबाद के बीच देर रात को यमुना का तटबंध टूट गया। जिससे खंड के पांच गांव नवादा पार, जलालपुर द्वितीय, पत्थरगढ़, राणा माजरा व गढी बेसक का संपर्क कट गया है। इन गांवों के चारो तरफ पानी भर गया है। इन गांवों को जोडने वाली सडक़ पर कई फीट पानी भरा हुआ है। वहीं इन गांवों के अलावा गांव सनौली खुर्द, झांबा, धनसौली सहित 8 गांव की करीब 40 हजार एकड फसल पानी में डूब गई है। यमुना का पानी सनौली खुर्द गौशाला में घुस गया, जिससे करीब 10 गाय एवं बछडों की मौत हो गई और ग्रामीणों ने करीब एक हजार गायों को गौशाला से बाहर निकाल कर सडक़ पर छोड दिया है। जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त वीरेंद्र दहिया, डीआरओ राजकुमार भोरिया सहित अन्य अधिकारियों ने सनौली खुर्द गौशाला व गांवों का दौरा किया। गौशाला के प्रधान राकेश गुप्ता ने बताया कि यमुना के पानी से कुछ गायों व बछडों की मौत हो गई और करीब एक हजार गायों को गौशाला से बाहर निकाल कर सडक़ पर छोडा गया है। बता दे कि जिस स्थान से यमुना का तटबंध अभी टूटा है, इसी स्थान के पास से 2013 में भी टूटा था और उस समय भी यमुना के पानी ने भारी तबाही मचाई थी। यमुना का तटबंध अब भी उसी स्थान के पास से टूटा है। यमुना के पानी से नवादा पार, जलालपुर द्वितीय, पत्थरगढ़, राणा माजरा व गढी बेसक, सनौली व धनसोली गांव प्रभावित हुए है। पानीपत में सोमवार देर शाम तक यमुना में खतरे के निशान से थोडा नीचे 231.500 मीटर पर पानी चल रहा था और रात को ज्यादा पानी आने पर तटबंध टूट गया।

Advertisement

पानीपत में गांव नवादा पार व तामशाबाद के बीच यमुना का तटबंध टूटा
Advertisement
×