प्रदीप साहू/ निस
चरखी दादरी, 25 नवंबर
अंतर्राष्ट्रीय पहलवान संगीता फौगाट और दुनिया के नंबर एक रेसलर बजरंग पूनिया बुधवार को विवाह के बंधन में बंध गये। दादरी के गांव बलाली में हरियाणवी व हिंदू रीति-रिवाज अनुसार शादी हुई। संगीता के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फौगाट ने कहा कि शादी के कार्यक्रम का आयोजन यह ध्यान में रखते हुए किया गया कि सादगी हो, फिजूलखर्ची न हो। कोरोना खतरे के मद्देनजर पारिवारिक लोग ही शादी में शामिल हुए। बजरंग पूनिया बिना गाजे-बाजे के 21 बारातियों के साथ पहुंचे और बगैर दान-दहेज सादगी के साथ शादी हुई। बड़ी बहनों गीता और बबीता की तरह संगीता ने भी आठवां फेरा लेकर ‘बेटी बचाओ’ अभियान को आगे बढ़ाया। नवदंपती ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, गीता फौगाट के पति व पहलवान पवन सरोहा, विनेश फौगाट के पति व पहलवान सोमबीर राठी, बबीता फौगाट के पति विवेक सुहाग और विदेशी कोच सहित कुछ अन्य अंतर्राष्ट्रीय पहलवान शामिल हुए।