नयी दिल्ली, 20 अगस्त (एजेंसी)
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार से जुड़े छत्रसाल स्टेडियम मामले में एक आरोपी ने दिल्ली की एक अदालत से अनुरोध किया है कि ‘न्याय के हित’ में मामले में सुनवाई तेज की जाए। छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की मौत हो गयी थी। आरोपी अनिरुद्ध दहिया ने मामले में सुनवाई की तारीख पहले करने के लिए अनुरोध किया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने आज होने वाली सुनवाई को मुहर्रम की छुट्टी की वजह से अक्तूबर तक स्थगित कर दिया था।