Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला अफसर ने विंग कमांडर पर लगाया रेप का आरोप

श्रीनगर, 10 सितंबर (आदिल अख़ज़र) वायुसेना की एक महिला अफसर ने विंग कमांडर के खिलाफ यौन उत्पीड़न, शोषण और मानसिक यातना का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर के बडगाम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इस...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

श्रीनगर, 10 सितंबर (आदिल अख़ज़र)

वायुसेना की एक महिला अफसर ने विंग कमांडर के खिलाफ यौन उत्पीड़न, शोषण और मानसिक यातना का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर के बडगाम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में वायुसेना ने कहा कि शिकायत की जांच में बडगाम में स्थानीय पुलिस के साथ सहयोग किया जा रहा है। दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि वायुसेना ने मामले का संज्ञान लिया है।

Advertisement

अपनी शिकायत में महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि नए साल की पूर्व संध्या पर विंग कमांडर स्तर का एक अधिकारी उसे उपहार देने के बहाने अपने कमरे में ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित ने कहा, ‘एक कर्नल को घटना की जांच का आदेश दिया गया था।’ उन्होंने कहा कि यह देखकर धक्का लगा कि आरोपी को उन्होंने जांचकर्ता के साथ ही दो बार बैठे देखा। दो महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद कर्नल ने कार्रवाई की कोई सिफारिश नहीं की। आरोपी के तबादले के उसके अनुरोध पर भी विचार नहीं किया गया।

Advertisement

Advertisement
×