इंदौर, 13 दिसंबर (एजेंसी)
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ की जस्टिस वंदना कसरेकर का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 60 वर्ष की थीं और लम्बे समय से किडनी संबंधी रोग से भी जूझ रही थीं। कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि हाईकोर्ट की इंदौर पीठ की जस्टिस वंदना कसरेकर (60) ने शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। वह पिछले कई दिन से गंभीर हालत में अस्पताल में भती थीं। जस्टिस कसरेकर के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने से पहले, कसरेकर हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में ही दीवानी और संवैधानिक मुकदमों की पैरवी करती थीं। फिलहाल वह इंदौर पीठ की इकलौती महिला न्यायाधीश थीं। उन्हें 25 अक्तूबर, 2014 को हाईकोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल नौ जुलाई 2022 को समाप्त होना था।