औरैया, 16 फरवरी (एजेंसी)
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को जमानत मिलने को लेकर राज्य सरकार की निंदा करते हुए कहा कि वह सत्ता में आने पर यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी और उसके संरक्षक जेल जाएं। यादव ने कहा कि जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेनी है, कानून को नहीं मानना है, वे समाजवादी पार्टी को वोट न दें, जिन्हें गरीब पर अन्याय करना है, वे समाजवादी पार्टी को वोट न दें। एक जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारे बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) सबसे ज्यादा आरोप लगा रहे हैं। जबकि लखीमपुर जैसी घटना दुनिया में नहीं हुई होगी। किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन कर रहे हों और जीप आकर उन्हें कुचल जाये। सपा अध्यक्ष ने बेरोजगारों को आकर्षित करने के लिए कहा कि उनकी सरकार बनने पर नौकरी में उम्र की छूट दी जाएगी।