Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिहार में किसके सिर सजेगा ताज, मतगणना आज

पंजाब के तरनतारन समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों का परिणाम भी आएगा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मतगणना के पहले दिन बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण लेते चुनाव अधिकारी। -प्रेट्र
Advertisement

बिहार में वर्तमान नीतीश सरकार की रिकॉर्ड पांचवी बार वापसी होगी या बदलाव होगा, इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा। अनुमान है कि दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी। इस बार बिहार में मतदान के रिकॉर्ड टूटे थे। उधर, पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के साथ ही 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे भी 14 नवंबर को आएंगे।

विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को राजनीतिक दलों ने सियासी समीक्षा की और रणनीति पर मंथन किया। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता और जनता मतगणना के दौरान किसी भी असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य के 38 जिलों में बनाए गए कुल 46 काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव में 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया। आयोग के बयान के मुताबिक, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को मजबूत कमरों में दोहरे ताले की प्रणाली के तहत सुरक्षित रखा गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है। मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है, जिसमें भीतरी घेरा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और बाहरी घेरा राज्य पुलिस के जिम्मे है। सभी मजबूत कमरे परिसरों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनमें वरिष्ठ जिला अधिकारी तैनात रहेंगे और संबंधित जिलों के सभी जिला चुनाव पदाधिकारियों तथा रिटर्निंग अधिकारियों को बार-बार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। गौर हो कि लगभग सभी एग्जिट पोल ने जदयू और भाजपा के गठबंधन राजग की बड़ी जीत का अनुमान लगाया है। तेजस्वी यादव ने इन अनुमानों को खारिज किया है। राजग में जदयू, भाजपा, लोजपा (रामविलास), हम और रालोमो शामिल हैं। वहीं, महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी और आईआईपी शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×