जम्मू/ शिमला (हप्र/ निस) : कश्मीर घाटी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे, सोनमर्ग-जोजिला रोड, बांडीपुर-गुरेज और कुपवाड़ा-करनाह रोड यातायात के लिए बंद कर दिए गये। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली 22 उड़ानें रद्द कर दी गयीं। श्रीनगर शहर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार 5 से 8 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उधर, हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर सोमवार रात से रुक-रुक कर हिमपात हुआ। शिमला में मंगलवार को बारिश हुई, वहीं जाखू और ढिंगू मंदिर क्षेत्र में कुछ देर बर्फ की बौछारें भी पड़ी। कुफरी, फागू और नारकंडा में रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हुई।
