चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन को हटा दिया है। हालांकि, अब सोमवार और मंगलवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। इससे पहले पंजाब के बाद हरियाणा ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था। हालांकि व्यापारियों और दुकानदारों ने वीकेंड लॉकडाउन का विरोध किया था।