श्रीनगर, 24 अप्रैल (एजेंसी)जम्मू-कश्मीर ने कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 34 घंटे के कर्फ्यू का ऐलान किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।