Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों व कृषि व्यवस्था की भयावह सूरत बदलेंगे : आचार्य बालकृष्ण

चंडीगढ़, 7 मार्च (ट्रिन्यू) पतंजलि द्वारा मिहान, नागपुर में स्थापित ‘पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’ में संतरा प्रोसेसिंग का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने आज प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नागपुर में शुक्रवार को आचार्य बालकृष्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 7 मार्च (ट्रिन्यू)

पतंजलि द्वारा मिहान, नागपुर में स्थापित ‘पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’ में संतरा प्रोसेसिंग का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने आज प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर की यह धरा अध्यात्म व क्रांति की धरा है। यह धरा देश व संविधान को मूर्त रूप प्रदान करने वाली है। अब इस धरा से पतंजलि की नवकृषि क्रांति के द्वारा देश के किसानों की समृद्धि के द्वार खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्लांट फूड प्रोसेसिंग का सिंगल प्वाइंट व एशिया की सबसे बड़ी यूनिट है। इसे स्थापित करने पर हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। हालांकि इस प्लांट को प्रारंभ करने में बहुत से विघ्न-बाधाएं रहीं, बीच में कोरोना काल भी रहा पर अंतत: वह दिन आ गया जिसकी प्रतिक्षा क्षेत्र के किसान वर्षों से कर रहे थे। आचार्य ने बताया कि 9 मार्च को प्लांट का उद‌्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन, राज्य मार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस करेंगे। उन्होंने कहा कि विदर्भ का नाम आते ही यहां के किसानों की आत्महत्याएं व प्रताड़ित व दु:खी किसानों का चित्र स्वत: ही चित्रित हो जाता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही इस चित्र को बदलने का कार्य मिहान के इस संतरा प्रोसेसिंग प्लांट से होगा। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि उक्त प्लांट की प्रतिदिन 800 टन प्रोसेसिंग क्षमता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×