उचाना के मतदाताओं ने बड़े नामों, बड़े परिवारों को हराया : देवेंद्र अत्री
उचाना (जींद) 21 अक्तूबर (हप्र) भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना हलके के मतदाताओं ने जो विश्वास उनमें जताया है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत काम करेंगे।...
उचाना (जींद) 21 अक्तूबर (हप्र)
भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना हलके के मतदाताओं ने जो विश्वास उनमें जताया है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत काम करेंगे। उचाना को विकास के मामले में आगे लेकर जाएंगे और उचाना में जो काम अधूरे हैं, उनको सीएम नायब सिंह सैनी की मदद से पूरा करवाएंगे। अत्री सोमवार को उचाना में स्मृति से रुबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा की मतदाता वह ताकत है, जो किसी को भी बना सकते हैं तो किसी को भी हरा सकते हैं। उचाना के मतदाताओं ने बड़े नामों को हरा कर उन जैसे एक साधारण परिवार के युवा को विधानसभा में भेजा है। उनकी जीत उचाना हलके के हर मतदाता की जीत है। उचाना हलका उनका परिवार है। हर कोई उनके परिवार का सदस्य है। भाजपा ने बिना पर्ची-बिना खर्ची युवाओं को रोजगार दिया है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिलना भाजपा के शासन में संभव हुआ है। आज ऐसा कोई गांव नहीं, जहां के युवा योग्यता के आधार पर नौकरी नहीं लग रहे हों। कई गांव ऐसे हैं, जिनसे 25 से अधिक युवा नौकरी लगे हैं। भाजपा के शासन में पढ़ो और नौकरी लगो चलता है। अब से पहले जो सरकार होती थी, उनमें केवल एक जिले के युवा नौकरी लगते थे। एक जिले में ही विकास होता था। भाजपा के सत्ता में आने के बाद पूरे प्रदेश में बराबर का विकास हुआ है।

