पाक नागरिकों की वीजा सेवाएं निलंबित
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसी)
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत बृहस्पतिवार को पाक नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दीं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं। मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा अवधि समाप्त होने से पहले देश छोड़ देना चाहिए। इसने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने का परामर्श दिया और पाकिस्तान में मौजूद लोगों को जल्द स्वदेश लौटने की सलाह दी।
उधर, अमेरिका ने जताई सशस्त्र संघर्ष की आशंका, नागरिकों से कहा- जम्मू-कश्मीर न जाएं
वाशिंगटन : अमेरिका ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक एडवाइजरी जारी करते हुए अमेरिकी नागरिकों से कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर और भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे वाले क्षेत्र की यात्रा नहीं करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव है। इस राज्य की यात्रा न करें (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह की यात्राओं को छोड़कर)।’ उसने अपने नागरिकों से भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में जाने से बचने को कहा है, क्योंकि वहां सशस्त्र संघर्ष की आशंका है।