Video: भारत-पाकिस्तान टकराव पर अब ट्रंप का नया दावा, पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे
India Pakistan and Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य संघर्ष में पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। हालांकि, ट्रंप ने स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे।
ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान दोनों पक्षों की ओर से विमान गिराए जाने के दावों और खंडनों का सिलसिला पहले ही चल रहा है। पाकिस्तान पहले ही भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराने का दावा कर चुका है, जिसे भारत ने पूरी तरह खारिज कर दिया था।
भारत के चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान पहले ही इस तरह के सभी पाकिस्तानी दावों को निराधार बता चुके हैं। वहीं, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि संघर्षविराम पूरी तरह द्विपक्षीय था और किसी बाहरी दबाव से नहीं हुआ, लेकिन ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने दोनों देशों को व्यापार रोकने की धमकी दी थी, जिससे वे संघर्षविराम के लिए मजबूर हुए। ट्रंप ने कहा, "अगर आप परमाणु हमलों की ओर बढ़ेंगे, तो अमेरिका के साथ व्यापार संभव नहीं होगा।"
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने कहा- ‘ट्रंप मिसाइल’ 24वीं बार दागी गई, PM मोदी को संसद में देना चाहिए बयान
ट्रंप का दावा है कि अमेरिका ने इस स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनका यह बयान वैश्विक कूटनीति में अमेरिका की भूमिका को दोबारा स्थापित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।