जेईई-एडवांस्ड में वेद लाहोटी अव्वल
नयी दिल्ली, 9 जून (एजेंसी) जेईई-एडवांस्ड के रविवार सुबह घोषित नतीजों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस बार परीक्षा आयोजित...
नयी दिल्ली, 9 जून (एजेंसी)
जेईई-एडवांस्ड के रविवार सुबह घोषित नतीजों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (322 अंक) छात्राओं में शीर्ष स्थान पर, जबकि देशभर में सातवें स्थान पर रहीं। शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी मद्रास जोन से हैं।
परीक्षा में दूसरे स्थान पर आदित्य (दिल्ली जोन) और तीसरे पर भोगलपल्ली संदेश (मद्रास जोन) रहे। टॉप टेन में शामिल अन्य अभ्यर्थियों में रिदम केडिया, पुट्टी कुशल कुमार, राजदीप मिश्रा, कोदुरी तेजेश्वर, ध्रुवी हेमंत दोशी और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास शामिल हैं। शीर्ष 500 सफल अभ्यर्थियों में से 145 आईआईटी मद्रास जोन के हैं, इसके बाद 136 आईआईटी बॉम्बे जोन और 122 आईआईटी दिल्ली जोन के हैं। सात विदेशी अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 179 भारतीय प्रवासी नागरिक भी उत्तीर्ण हुए हैं। आईआईटी-जेईई एडवांस्ड में कुल 1,80,200 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 48,248 उत्तीर्ण हुए, जिनमें 7964 लड़कियां हैं। ‘ज्वाइंट सीट एलोकेशन’ काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी।
नीट परीक्षा विवाद : राहुल बोले- संसद में छात्रों की आवाज बनूंगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट-यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को देश के छात्रों को आश्वासन दिया कि वह संसद में उनकी आवाज बनेंगे।

