Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा की राजस्थान चुनाव समिति में वसुंधरा का नाम नहीं

जयपुर, 17 अगस्त (एजेंसी) भाजपा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्‍पतिवार को यहां दो महत्‍वपूर्ण समितियों, चुनाव प्रबंधन समिति व संकल्प (घोषणा) पत्र समिति के गठन की घोषणा की। इन दोनों ही समितियों में पूर्व मुख्‍यमंत्री व...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जयपुर, 17 अगस्त (एजेंसी)

भाजपा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्‍पतिवार को यहां दो महत्‍वपूर्ण समितियों, चुनाव प्रबंधन समिति व संकल्प (घोषणा) पत्र समिति के गठन की घोषणा की। इन दोनों ही समितियों में पूर्व मुख्‍यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं है। राजे की भूमिका के बारे में पूछे गए प्रश्न को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने यह कहते हुए टाल दिया कि 'बाकी सभी वरिष्ठ नेताप्रचार करेंगे।'

Advertisement

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने यह घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार इन समितियों की घोषणा की गई है। घोषणा पत्र समिति की कमान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को जबकि चुनाव प्रबंधन समिति की कमान पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को दी गई है। इस 25 सदस्यीय समिति में राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी व किरोड़ी लाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी तथा राखी राठौड़ को सह संयोजक बनाया गया है। समिति में पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह लखावत, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजनलाल, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, पूर्व सूचना आयुक्त सीएम मीणा सह संयोजक व कन्हैया लाल बैरवाल सह संयोजक होंगे। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि पार्टी ने इन दोनों ही महत्वपूर्ण समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री राजे को नहीं रखकर सबको चौंका दिया है।

Advertisement

एमपी, छत्तीसगढ़ के लिए पहली सूची जारी : बघेल के खिलाफ बघेल

नयी दिल्ली : भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को क्रमशः 39 व 21 उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी ने इन दोनों प्रदेशों के लिए जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में पांच-पांच महिलाओं को टिकट दिए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सीएम बघेल विधानसभा में पाटन सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Advertisement
×