नयी दिल्ली, 22 मई (एजेंसी)
दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण केंद्र रविवार से बंद किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीकों का भंडार खत्म हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को अपने युवाओं को टीका लगाने के लिए एक महीने में 80 लाख टीकों की जरूरत है, लेकिन मई में केवल 16 लाख टीके मिले। दिल्ली का कोटा कम करते हुए केंद्र जून में 8 लाख टीके ही देगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को सभी वयस्कों के टीकाकरण के लिए 2.5 करोड़ टीकों की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने केंद्र से दिल्ली का कोटा बढ़ाने और टीकों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया।
8 लाख से अधिक प्रवासियों ने दिल्ली छोड़ी : लॉकडाउन के पहले 4 हफ्ते में दिल्ली से 8 लाख से अधिक प्रवासी गृह राज्यों के लिए रवाना हो चुके हैं। दिल्ली परिवहन विभाग की रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया।