सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 5 अप्रैल
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशक कश्मीर ने सभी डाक्टरों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। स्वास्थ्य निदेशक ने इस बारे में सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों और मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीन आने वाले डाक्टरों, नर्सिस, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टियों को रद्द कर दें। स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. मुश्ताक ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ गर्भवती महिलाओं या फिर आपात स्थिति पर ही स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले आदेश तक किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को कोई छुट्टी न दें। दरअसल पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में अचानक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं।