नयी दिल्ली, 1 अक्तूबर (एजेंसी)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ में झाड़ू थामकर यहां एक पार्क में सफाई की। इस दौरान सोनीपत के गांव बैंयापुर के रहने वाले अंकित बैंयापुरिया भी उनके साथ थे। फिटनेस और वर्कआउट की पारंपरिक व देसी शैलियों को सोशल मीडिया पर बढ़ावा दे रहे अंकित के साथ प्रधानमंत्री ने बातचीत भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘आज, जैसा कि देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैंयापुरिया और मैंने भी वैसा ही किया। स्वच्छता के साथ, हमने फिटनेस और कल्याण के बारे में भी बात की। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है!’ अंकित के इंस्टाग्राम पर पचास लाख फाॅलोअर्स हैं।
प्रधानमंत्री ने अंकित से स्वच्छता अभियान में फिटनेस के महत्व पर बात की। इस पर अंकित ने कहा कि वातावरण स्वस्थ रहेगा, तो फिटनेस भी बरकरार रहेगी। वीडियो में मोदी अंकित से पूछते हैं कि आप फिजिकल एक्टिविटी के लिए कितना समय देते हैं? जवाब में अंकित ने कहा, ‘दिन में चार से पांच घंटे। आपको देखकर भी प्रोत्साहित होते हैं कि आप भी इतनी एक्सरसाइज करते हो।’ इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी के लिए जितना चाहिए… मैं अनुशासन का पालन करता हूं। दो चीजों में मेरा अनुशासन नहीं आ रहा है। एक- खाने की टाइमिंग और दूसरा सोने के लिए मुझे थोड़ा समय देना चाहिए, वो मैं दे नहीं पा रहा हूं।’ इस पर अंकित कहते हैं कि देश को सुलाने के लिए आपको जागना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में धीरे-धीरे स्वच्छता का वातावरण बन रहा है और अब तो बच्चे भी बड़ों को गंदगी फैलाने पर टोकने लगे हैं। मोदी ने अंकित की तारीफ करते हुए कहा कि आपने सोशल मीडिया का कैसे पॉजिटिव उपयोग होता है, ये परफेक्ट एग्जाम्पल आपने दिया है। मैंने देखा है कि आपके कारण काफी नौजवान और जो बड़ी जिम्मेदारी वाले लोग थे वे भी आप वाली चीजों को फॉलो करते हैं।
‘75 डे चैलेंज’ के 5 रूल
जब पीएम मोदी ने अंकित से उनके ‘75 डे चैलेंज’ के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसके वे पांच नियम फॉलो करते हैं। पहला दो टाइम वर्कआउट। यह इंडोर और आउटडोर होना चाहिए। दूसरा, रोजाना 4 लीटर पानी पीना। तीसरा, एक किताब पढ़ना, जिसके रोजाना 10 पेज पढ़ें। चौथा डाइट फॉलो करना और पांचवां प्रोग्रेस को ट्रैक करने के लिए सेल्फी लेना। पीएम ने पूछा कि आप इतनी मेहनत करते हैं, उसमे स्वच्छता अभियान कैसे आपकी मदद करता है, तो अंकित ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। पीएम के एक सवाल पर अंकित ने कहा कि आपने स्पोर्ट्स के लिए बहुत कुछ किया है। मैं भी एक स्पोर्ट्सपर्सन था, लेकिन चोट के कारण इससे दूर हूं।
9.20 लाख से ज्यादा जगह कार्यक्रम
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने बताया कि इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में मोदी ने सभी नागरिकों से एक अक्तूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के झंडेवालान इलाके में इस अभियान में शामिल हुए। देशभर में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने झाड़ू उठाकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लिया।