Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

दो आरपीजी, आईईडी, ग्रेनेड और आरडीएक्स बरामद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (एजेंसी)

पंजाब पुलिस ने शनिवार को आईएसआई समर्थित दो खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 13 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं।

Advertisement

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इन दोनों मॉड्यूल का संचालन विदेश से किया जा रहा था। यादव ने बताया कि पहले आतंकी मॉड्यूल को फ्रांस से सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता चला रहा था, जबकि दूसरे मॉड्यूल काे यूनान से जसविंदर उर्फ ​​मन्नू कंट्रोल कर रहा था। यादव ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित इन दोनों मॉड्यूल को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा विदेश से संचालित किया जा रहा था।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह पंजाब में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि पुलिस ने एक लॉन्चर सहित दो रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी), दो आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), रिमोट कंट्रोल के साथ दो किलोग्राम आरडीएक्स, डेटोनेटर के साथ दो हथगोले, पांच पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), छह मैगजीन, 44 कारतूस, एक वायरलेस सेट और तीन वाहन जब्त किए हैं।

डीजीपी यादव ने बताया कि पहले मॉड्यूल के गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जतिंदर उर्फ ​​हनी, जगजीत उर्फ ​​जग्गा (दोनों कपूरथला निवासी), हरप्रीत और जगरूप (दोनों होशियारपुर निवासी) के रूप में हुई है। दूसरे आतंकी मॉड्यूल से संबंधित नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement
×