हरदोई/ सुल्तानपुर, 28 दिसंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के तीन जिलों के दौरे पर निकले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘एबीसीडी’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्शन और दंगा है।’ शाह ने हरदोई और सुल्तानपुर की जनसभाओं को संबोधित किया, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से भदोही की जनसभा में वह नहीं पहुंच सके।
हरदोई में पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट में मरोड़ होने लगा, कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है, क्योंकि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे में ढाई सौ करोड़ रुपये मिले हैं।’ उन्होंने कहा कि यह यूपी की जनता से लूटा हुआ ढाई सौ करोड़ इत्र वाले के घर से निकला है।
उन्होंने सपा के साथ बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए कहा, ‘सपा आती थी तो एक जाति का विकास करती थी और बसपा आती थी तो दूसरी जाति का विकास करती थी, मोदी जी आए, योगी जी आए तो सबका साथ, सबका विकास किया।’
इत्र व्यापारी से मिला रुपया भाजपाइयों का : अखिलेश
उन्नाव (एजेंसी): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के इत्र व्यापारी के यहां मिली करोड़ो रुपये की नकदी मामले पर मंगलवार को कहा कि जब सारे संसाधन भाजपा के पास हैं, तो फिर यह पैसा किसका है, यदि कॉल डिटेल निकाल ली जाय तो खुलासा हो जायेगा। सपा की समाजवादी रथ यात्रा के तहत उन्नाव के जीआईसी मैदान से आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह रुपया भाजपाइयों का है। अगर भाजपाई कहें रुपया उनका नहीं है तो उनके फोन कॉल की जानकारी निकाल लो, अपने आप ही पता चल जायेगा ये रुपये किसके हैं। सपा अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘जब इतने रुपये निकल रहे हैं तो नोटबंदी फेल हो गयी या नहीं? अगर नोटबंदी कामयाब थी तो भाजपा वाले के घर में इतना रुपया कैसे निकला। जब बैंक तुम्हारी, रुपया तुम्हारा, निकालने वाले तुम्हारे, तो बाबा योगी झूंठ मत बोलो, सच्चाई सामने लाइये।’ कानपुर मेट्रो को लेकर अखिलेश ने कहा कि कानपुर में मेट्रो सपा की देन है, समाजवादी पार्टी ने ही इसकी शुरुआत की थी। अगर हमारी सरकार जीत कर आती है, तो कानपुर से उन्नाव तक मेट्रो बनाई जाएगी।