जम्मू, 20 मई (हप्र)
कुपवाड़ा के मुख्य बाजार में पुलिस ने 2 भाइयों को 6 जिन्दा हथगोलों के साथ पकड़ा है। ग्रेनेड लेकर वे कहां जा रहे थे, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवकों की पहचान 24 वर्षीय जहांगीर अहमद हाजम व 32 वर्षीय अब्दुल हमीद के रूप में हुई है। दोनों खैरपोरा टंगडार निवासी मंगता हाजम के पुत्र हैं। पुलिस को आज सुबह विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा बाजार में आज कोई आतंकी घटना घट सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ बाजार में पहुंच गई और संदिग्धों की तलाश के लिए नाके स्थापित कर दिए थे। इस दौरान ये दानों काबू कर लिए गए।