तुर्किये के राष्ट्रपति ने लिया मिसाइल उत्पादन बढ़ाने का संकल्प
अंकारा, 20 जून (एजेंसी)
इस्राइल-ईरान युद्ध के और भीषण होने के बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि वह देश की प्रतिरोधक क्षमताओं को मजबूत करने की योजना बना रहे हैं ताकि कोई भी देश हमला करने की हिम्मत न कर सके। तुर्किये के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, एर्दोआन ने शुक्रवार को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से टेलीफोन पर हुई बातचीत में ईरान-इस्राइल युद्ध पर चर्चा की। उन्होंने मर्ज से कहा कि ईरान से संबंधित परमाणु मुद्दे का समाधान केवल बातचीत के जरिए हो सकता है। इस्राइल के साथ तुर्किये के तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद विश्लेषकों और अधिकारियों को इस संघर्ष के नाटो-सदस्य तुर्किये तक फैलने का तत्काल खतरा नहीं दिखता। फिर भी, कुछ लोग एर्दोआन के इस कदम को संकेत मानते हैं कि इस्राइल-ईरान युद्ध संबंधित क्षेत्र में हथियारों की नयी दौड़ को जन्म दे सकता है। सीधे तौर पर इस लड़ाई में शामिल नहीं होने वाले देश भविष्य के संघर्षों की आशंका के चलते अपने सैन्य प्रयासों को बढ़ा सकते हैं।