उत्तरी सिक्किम में फंसे पर्यटक सुरक्षित निकाले
गंगटोक, 10 अक्तूबर (एजेंसी) उत्तरी सिक्किम के लाचेन और लाचुंग में फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा चलाया जा रहा बचाव अभियान मंगलवार को आसमान साफ होने के साथ दूसरे दिन फिर से शुरू...
Advertisement
गंगटोक, 10 अक्तूबर (एजेंसी)
उत्तरी सिक्किम के लाचेन और लाचुंग में फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा चलाया जा रहा बचाव अभियान मंगलवार को आसमान साफ होने के साथ दूसरे दिन फिर से शुरू कर दिया गया। लाचेन और लाचुंग में फंसे करीब 95 लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला गया। लाचुंग से सुरक्षित निकाले गए पहले समूह में 17 पर्यटक और लाचुंग गांव के दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। हेलीकॉप्टरों ने सुबह इलाके में दो चक्कर लगाए। लाचुंग से निकाले गए लोगों को गंगटोक के समीप पाक्योंग हवाई अड्डे पर लाया जा रहा है। लाचेन से सुरक्षित बाहर निकाले गए 76 लोगों के पहले समूह में दो बच्चे भी शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement
