नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (एजेंसियां)
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता ने कहा है कि 25 से 27 दिसंबर तक किसान हरियाणा में टोल वसूली नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को हमारे प्रधानमंत्री अपने ‘मन की बात’ करेंगे और हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि उनके भाषण के दौरान ‘थालियां’ बजाएं।