मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आज दुनिया जीतने उतरेंगी बेटियां

महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारतीय महिला टीम अपना खिताबी सूखा खत्म करने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा। भारतीय महिला टीम अब तक तीन वन-डे विश्व कप फाइनल खेली...
मुंबई में महिला वनडे विश्व कप के फाइनल मैच से पहले ट्रॉफी के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट। -प्रेट्र
Advertisement

महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारतीय महिला टीम अपना खिताबी सूखा खत्म करने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा। भारतीय महिला टीम अब तक तीन वन-डे विश्व कप फाइनल खेली है, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई है। दक्षिण अफ्रीका का यह पहला फाइनल है। दोनों देशों के बीच विश्व कप में मुकाबला तीन-तीन से बराबरी का है। 2017 के बाद से दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत से हारी नहीं है। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना शानदार लय में है। भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वुलवार्ड्ट से पार पाना होगा, जिनके टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments