नयी दिल्ली (एजेंसी)
केंद्र से पश्चिम बंगाल के लिए पैसे की मांग करते हुए सोमवार को यहां राजघाट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। लोकसभा सदस्य बनर्जी दो घंटे धरने पर बैठे। उनके साथ पश्चिम बंगाल से आए पार्टी के सांसद, राज्य के विधायक एवं मंत्रियों सहित सैकड़ों पुरुष और महिलाएं थीं। बाद में उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटा दिया। उधर भाजपा ने पलटवार करते हुए टीएमसी पर सरकारी धन की चोरी करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य में हुए ‘कई घोटालों’ से जनता का ध्यान भटकाने के लिए एक ‘भ्रष्ट और दागी’ सांसद के नेतृत्व में अपनी पार्टी के नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने के लिए भेजा है।