मुजफ्फरनगर, 29 मार्च (एजेंसी)
किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को यहां कोतवाली में भाकियू के कुछ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब जिला अस्पताल में कार्य बाधित करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। टिकैत ने कहा कि जिला प्रशासन झूठे मामले में फंसा कर दबाव डालना चाहता है।