कानपुर, 28 दिसंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां 11 हजार करोड़ रुपये लागत की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की और कानपुर मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए। अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है। इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं।
मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करने के बाद कानपुर नगर के रेलवे ग्राउंड, निराला नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्षी दलों, खासतौर से समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जिन दलों की आर्थिक नीति ही भ्रष्टाचार हो, जिनकी नीति ही बाहुबलियों का आदर सत्कार हो, वह उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते।’ मोदी ने बिना नाम लिए कानपुर में इत्र कारोबारी के घर छापे की चर्चा करते हुए कहा, ‘2017 से पहले भ्रष्टाचार का जो इत्र उन्होंने पूरे यूपी में छिड़क रखा था, वह फिर सबके सामने आ गया है, लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं। क्रेडिट लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। नोटों का पहाड़ जो पूरे देश ने देखा, वही उनकी उपलब्धि है, यही उनकी सच्चाई है, यूपी के लोग सब देख रहे हैं, सब समझ रहे हैं।’ गौरतलब है कि गत दिनों की गयी छापेमारी में कानपुर में इत्र व्यापारी (पीयूष जैन) के घर व कारखाने से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद हुई है।
विकास यात्रा की बागडोर संभालें युवा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि आगामी 25 साल में भारत की विकास यात्रा की बागडोर उन्हें ही संभालनी है। आईआईटी, कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मोदी ने छात्रों को ब्लॉकचेन तकनीक आधारित डिजिटल डिग्री देने की शुरुआत की। यह डिजिटल डिग्री वैश्विक स्तर पर सत्यापित की जा सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश किया है। इस वर्ष आईआईटी से डिग्री लेने वाले छात्रों को इस सपने को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए कि 2047 का भारत कैसा होगा।