भारत में अमेरिकी दूतावास और इसके वाणिज्य दूतावासों ने रिकॉर्ड संख्या में वीजा प्रोसेस करने की बनायी योजना : The Dainik Tribune

भारत में अमेरिकी दूतावास और इसके वाणिज्य दूतावासों ने रिकॉर्ड संख्या में वीजा प्रोसेस करने की बनायी योजना

भारत में अमेरिकी दूतावास और इसके वाणिज्य दूतावासों ने रिकॉर्ड संख्या में वीजा प्रोसेस करने की बनायी योजना

प्रतीकात्मक चित्र

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (एजेंसी)भारत में अमेरिकी दूतावास और इसके वाणिज्य दूतावासों ने इस वर्ष भारतीयों के लिए रिकॉर्ड संख्या में वीजा प्रोसेस करने की योजना बनाई है। मुंबई के महावाणिज्य दूत जॉन बलार्ड ने वीजा की करीब-करीब हर श्रेणी में बड़ी संख्या में आवेदन लंबित होने के मुद्दे पर उक्त टिप्पणी की है। फिलहाल, वर्क वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों की प्रतीक्षा अवधि 60 और 280 दिनों के बीच की है, जबकि यात्री वीजा के लिए यह अवधि करीब एक से डेढ़ साल है।

बलार्ड ने बताया कि दूतावास ने पिछले साल 1,25,000 से अधिक छात्र वीजा का निपटान किया था, जो भारतीयों के लिए एक रिकॉर्ड संख्या है। अमेरिकी अधिकारी ने यह भी बताया कि दूतावास वीजा प्रोसेस करने को लेकर महामारी के पहले वाले स्तर पर तकरीबन पहुंच गया है और उम्मीद है कि इस साल इस स्तर को पार कर लेगा।

बलार्ड ने कहा कि बीते साल आठ लाख से ज्यादा वीजा आवेदनों का निपटारा किया गया था। उन्होंने कहा कि दूतावास सिर्फ एक श्रेणी में लंबित आवेदनों की संख्या को कम करना चाहता है और यह श्रेणी पहली बार बी1 और बी2 पर्यटन व कारोबारी वीजा के लिए आवेदन करने वालों की है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र