मानसून के आगाज ने ही दे दिए झमाझम के संकेत
नयी दिल्ली, 20 मई (ट्रिन्यू/एजेंसी)
मानसून के इस बार समय से पहले आने की संभावना के बीच अनेक इलाकों में प्री मानसून की बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। यानी मानसून के आगाज ने ही झमाझम बारिश के संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग ने भी इस बार सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया है। इस बीच, उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले पांच-छ: दिनों के दौरान आंधी-तूफान की आशंका जताई गयी है। साथ ही गरज के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 मई को हिमाचल प्रदेश एवं 24 से 26 के बीच उत्तराखंड तथा आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम का यह मिजाज हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान के कुछ इलाकों में भी दिख सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले चार से पांच दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो यह 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर सबसे जल्दी दस्तक देने वाला मानसून होगा। 2009 में मॉनसून 23 मई को आया था। पिछले साल मानसून केरल में 30 मई को पहुंचा था।
बेंगलुरू में भारी बारिश पांच की मौत । गुवाहाटी भी जलमग्न
बेंगलुरू/गुवाहाटी : बेंगलुरू में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार को जनजीवन प्रभावित रहा। जलमग्न सड़कों के बीच कई जगह यातायात बाधित हो गया। राज्य में जल जनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। यहां घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गई हैं। इससे लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उधर, असम की राजधानी गुवाहाटी में बारिश से कई सड़कों और रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया। यातायात बाधित रहा। शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी में चलते देखा गया, जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर सीने तक पहुंच गया। शहर के कई रास्ते पानी के कारण बंद हो गए।