मंत्री ने हमले से बचने के लिए लगवाई कांटेदार बाड़
इंफाल (एजेंसी) मणिपुर के मंत्री एल. सुसिंद्रो मेइती ने भीड़ के हमले से बचने के लिए इंफाल पूर्वी जिले में स्थित अपने पैतृक घर के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ और लोहे का जाल तैयार करवाया है। साथ ही...
Advertisement
इंफाल (एजेंसी)
मणिपुर के मंत्री एल. सुसिंद्रो मेइती ने भीड़ के हमले से बचने के लिए इंफाल पूर्वी जिले में स्थित अपने पैतृक घर के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ और लोहे का जाल तैयार करवाया है। साथ ही सुरक्षाबलों के लिए अस्थायी बकंर की भी व्यवस्था की है। खुरई स्थित उनके पैतृक घर पर 16 नवंबर को भीड़ ने हमला कर दिया था। मंत्री ने कहा, ‘हमें अपने जीवन और संपत्ति की रक्षा करने का संवैधानिक एवं कानूनी अधिकार है।’ इस बीच, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि मंत्रियों और विधायकों की संपत्ति लूटने में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement
×