चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं को अश्लील और भद्दे मैसेज भेज उनकी निजता भंग करने के मामलों में पुलिस संवेदनशील रवैया अपनाते हुए तुरंत कार्रवाई करे। जस्टिस अरुण कुमार त्यागी ने संस्कृत के श्लोक का उल्लेख किया कि-’यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’ अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता वास करते हैं। हाईकोर्ट पीछा करने और अन्य अपराधों के संबंध में लुधियाना के दरेसी पुलिस थाने में दर्ज हुए 2 मामलों में जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।