नयी दिल्ली, 21 फरवरी (एजेंसी)
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रस्ताव पारित कर कृषि क्षेत्र में सुधार और कोरोना महामारी के प्रबंधन में प्रभावी नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया गया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं का आह्वान किया कि वह कृषि सुधारों के फायदों से जनता को अवगत कराएं। बैठक में भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रभारी, सह-प्रभारी और संगठन मंत्री भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘भाजपा का जो मिशन है, भाजपा का जो संगठन है, यह केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं है। बल्कि उसके लिए प्राथमिकता देश के लिए बड़ा कार्य करना है और देश को बड़ा बनाना है। इसे ध्यान में रखते हुए ही भाजपा को अपने संगठन का विस्तार करना चाहिए।’ भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश के विकास के लिए सकारात्मक माहौल है, इसलिए देश के विकास में सबको आगे बढ़कर काम करना है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ‘देश पहले’ के आदर्श वाक्य के साथ पार्टी को मजबूत करें। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी बैठक में चर्चा हुई।