नयी दिल्ली, 1 मई (एजेंसी)
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह अपनी कार पुलिस पिकेट में कथित तौर पर घुसा दी जिससे एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे अल-कौसर जांच चौकी पर हुई जब आरोपी समित यादव अस्पताल में कोविड-19 से पीड़ित अपनी पत्नी से मिलकर लौट रहा था और उसे झपकी आ गई।मृतक सिपाही की पहचान मुंशी लाल (57) के तौर पर हुई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने कहा- वाहन होंडा सीआरवी लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों की खातिर बने टेंट में घुस गया और लाल को 30 से 40 मीटर घसीटता चला गया। आईटी सेक्टर में काम करने वाले मुनिरका निवासी यादव को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।