ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्वप्निल यात्रा अधूरी रह गयी

मालेरकोटला (महेश शर्मा ): पाक नागरिकों के वीजा रद्द किये जाने के बाद मालेरकोटला से 16 पाकिस्तानियों को वापस जाना पड़ा। इनमें एक परिवार के आठ लोग भी शामिल हैं, जो हाल ही में 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर...
मालेरकोटला में पाकिस्तानी मेहमानों के साथ अली असगर (हरे कुर्ते में )।
Advertisement

मालेरकोटला (महेश शर्मा ): पाक नागरिकों के वीजा रद्द किये जाने के बाद मालेरकोटला से 16 पाकिस्तानियों को वापस जाना पड़ा। इनमें एक परिवार के आठ लोग भी शामिल हैं, जो हाल ही में 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर अपने रिश्तेदारों से मिलने आये थे। इनमें शामिल बच्चे अपने चचेरे भाइयों और दोस्तों के साथ हंस-खेल रहे थे। वे यहां एक रिसॉर्ट में कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उत्सुक थे। लेकिन, परिवार को तुरंत वापसी के लिए सामान बांधना पड़ गया। पाकिस्तान लौटने के आदेश के बाद उन्हें बृहस्पतिवार की रात ‘फॉरन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस’ में दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करते हुए बितानी पड़ी। स्थानीय निवासी असगर अली ने कहा, ‘मेरे पाकिस्तानी चचेरे भाई जुलाफ अली और अब्दुल रहीम के साथ आया परिवार नफरत की राजनीति के शिकार हो गया। उन्हें यहां आते ही वापसी की तैयारी करनी पड़ गयी।’ असगर ने कहा, ‘विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गये रिश्तेदारों को खोजने में हमने कई साल बिताए। पिछले साल ही उनसे संपर्क हो पाया और उन्हें मालेरकोटला आने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए राजी किया। यहां आने के लिए उन्होंने कई खर्चों में कटौती करके पैसे जोड़े थे।’

Advertisement
Advertisement