सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 31 अगस्त
उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में आतंकियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड हमले में 6 लोग जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड सड़क किनारे गिरा, जिससे विस्फोट हो गया। इस दौरान 6 नागरिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला के आजाद गंज पुल के पास आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाने की नापाक हरकत की। हालांकि निशाना चूकने की वजह से ग्रेनेड सड़क किनारे गिरा और विस्फोट की जद में आने से 6 स्थानीय नागरिक घायल हो गए।
आतंकी ठिकाने से मिले हथियार, पाकिस्तानी करंसी
दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर में ही बारामूला जिले के बोनियार इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकी ठिकाना होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान दो एके-47, एके-47 की दो मैगजीन, 74 कारतूस, दस ग्रेनेड, एक पिस्टल, दो रेडियो और चार हजार रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) मिली।