Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तीन शव मिलने से इंफाल घाटी में बढ़ा तनाव

कई जगह प्रदर्शन, स्कूल-कॉलेज बंद किए

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इंफाल में शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मी। - प्रेट्र
Advertisement

इंफाल/गुवाहाटी, 16 नवंबर (एजेंसी)

मणिपुर-असम सीमा पर जिरी नदी एवं बराक नदी के संगम के पास तीन शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि संदेह है कि ये शव जिरीबाम जिले से लापता छह लोगों में से ही हैं। शव मिलने की खबर इंफाल घाटी में फैलने पर सभी पांच जिलों में तनाव बढ़ गया। घाटी के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। राज्य प्राधिकारियों ने विद्यालयों तथा कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी। मुख्य बाजार ख्वाइरामबंद में महिला विक्रेताओं ने विरोध रैली निकाली, जबकि इंफाल में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। लोगों ने दुकानें और बाजार बंद कर दिए। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ स्थिति पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि मिले शव एक महिला और दो बच्चों के हैं। असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार रात को इन अज्ञात शवों को लाया गया। उधर, जिरीबाम जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 संदिग्ध उग्रवादियों के परिजन शनिवार को शवों को सौंपने की मांग को लेकर सुरक्षा बलों के साथ भिड़ गए। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला पत्रकार सहित चार मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।

Advertisement

सुरक्षा बलों को शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश : गृह मंत्रालय

नयी दिल्ली (एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मणिपुर में तैनात सभी सुरक्षा बलों को राज्य में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा परिदृश्य नाजुक बना हुआ है। बयान के अनुसार, ‘हिंसक और विघटनकारी गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रभावी जांच के लिए महत्वपूर्ण मामले एनआईए को सौंप दिए गए हैं।’

Advertisement

Advertisement
×