स/निस/एजेंसियां
पटियाला/मोहाली , 29 अप्रैल
आज पटियाला में शिव सेना के एंटी खालिस्तान ग्रुप की पैदल मार्च के दौरान कुछ सिख संगठनों के विरोध के बाद स्थित तनावपूर्ण हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार जब पैदल मार्च निकाला जा रहा था तो कुछ गर्म ख्याली संगठनों के समर्थकों ने आपत्ति जतायी। काली माता मंदिर के पास माल रोड पर दोनों पक्षों के बीच तकरार हुई और बाद में पथराव हुआ। दोनों दलों के समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। मामला बिगड़ता देखकर पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
इससे पहले शिवसेना (बाल ठाकरे) ने खालिस्तान के खिलाफ मार्च की घोषणा की थी, जबकि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर और दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा के नेता बलजिंदर सिंह परवाना सहित कुछ अन्य संगठनों ने पक्ष में मार्च घोषणा की। सिख संगठन गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब में जमा हुए। हिंदू समूह पहले काली माता मंदिर में एकत्र हुए और फिर शहर में मार्च करने की कोशिश की। पुलिस का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है। सूत्रों ने बताया कि लीला भवन चौक पर कृपाण फेंके जाने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। इस बीच डीसी पटियाला साक्षी साहनी ने शांति और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया है। तनाव को देखते हुए मोहाली पुलिस पटियाला रवाना हो गयी है।
