मुंबई, 12 नवंबर (एजेंसी)
राकांपा ने शुक्रवार को मांग की कि अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रदान किया गया पद्मश्री पुरस्कार स्वतंत्रता पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए वापस ले लिया जाए। साथ ही कहा उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने निशाना साधते हुए कहा कि अभिनेत्री ‘मलाना क्रीम’ (एक प्रकार की हशीश) की अधिक खुराक के बाद बहुत अधिक बोल रही हैं। मलिक ने कहा, ‘हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।’ गौरतलब है कि रनौत ने बृहस्पतिवार को यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी’ 2014 में मिली थी। साथ ही उन्होंने 1947 में देश को मिली आजादी को ‘भीख’ करार दिया था।