मुंबई, 26 सितंबर (एजेंसी)
मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले के मामले में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा के खिलाफ दायर पूरक आरोप पत्र में पुलिस ने उल्लेख किया है कि वह हमले से ठीक पहले पवई उपनगर के एक होटल में दो दिन ठहरा था। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत के समक्ष 400 से अधिक पृष्ठ का आरोप पत्र दायर किया। यह मामले में चौथा आरोप पत्र है। सुनवाई बुधवार को होगी।
फिलहाल राणा अमेरिका में हिरासत में है और उस पर मुंबई हमले को लेकर कई आरोप हैं। माना जाता है कि वह 26/11 हमले के मुख्य षडयंत्रकारियों में से एक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ था। आरोपपत्र में उल्लेख किया गया है कि तहव्वुर हुसैन राणा 11 नवंबर, 2008 को भारत आया था और 21 नवंबर तक यहां रहा। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राणा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हेडली को भारतीय वीजा दिलाने में मदद की थी।
पाकिस्तानी सेना के अफसरों के संपर्क में था
विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह न्यायाधीश के सामने राणा के खिलाफ ‘सबूतों की सूची’ पेश करेंगे। निकम ने कहा कि राणा पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के भी संपर्क में था।