मुंबई, 19 अगस्त (एजेंसी)
अक्षय कुमार, कृति सेनन और अंकिता लोखंडे समेत कई कलाकाराें ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि सच सामने आ जाएगा।’
अभिनेत्री कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि बीते दो महीने काफी बेचैन करने वाले रहे और सब कुछ धुंधला-धुंधला और पसोपेश भरा रहा। सेनन ने लिखा, ‘सच्चाई से परे तरह-तरह के बयान, तथ्य और विचार सामने आ रहे हैं। सुशांत मामले की सीबीआई जांच कराने के फैसले से सच्चाई सामने आने की उम्मीद बंधी है। इस पर विश्वास करें और अटकलबाजी बंद करें। सीबीआई को उसका काम करने दें।’ सुशांत की पूर्व महिला मित्र और टीवी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में उनके साथ काम कर चुकीं अंकिता लोखंडे ने ट्वीट किया, ‘सच्चाई ही वास्तविक न्याय है। सच की हमेशा जीत होती है। सुशांत को न्याय दिलाने की ओर पहला कदम।’ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने लोगों से आदेश का ‘सम्मान’ करने और कयासबाजी बंद करने की अपील की। रणवीर शौरी, तुषार कपूर, शरद केलकर, रकुलप्रीत सिंह, टिस्का चोपड़ा ने भी फैसले का स्वागत किया।
आत्मविश्लेषण करे महाराष्ट्र सरकार : फड़नवीस
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़नवीस ने ट्वीट किया, ‘एक ऐसा निर्णय जो न्यायपालिका पर विश्वास बढ़ाता है। महाराष्ट्र सरकार ने जिस प्रकार से इस मामले को देखा, उसे अब आत्मविश्लेषण की जरूरत है। अब हम सुशांत सिंह राजपूत मामले में और उनके प्रशंसकों के लिए न्याय की उम्मीद करते हैं।’
* शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,‘मुंबई पुलिस की सत्यनिष्ठा पर संदेह करना साजिश थी। मुंबई पुलिस ने पूरी सच्चाई के साथ जांच की है। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद इस पर राजनीतिक टिप्पणी करना उचित नहीं है।’
* राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ ने कहा ‘सत्यमेव जयते।’
जल्द सही जांच करे सीबीआई : कांग्रेस
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस ने कहा कि सीबीआई को इस प्रकरण की सही जांच जल्द से जल्द करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने भाजपा और जदयू के नेताओं पर बिहार चुनाव के मद्देनजर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि मुंबई पुलिस के बारे में बयानबाजी करने वाले नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।