नयी दिल्ली, 19 अगस्त (एजेंसी)
सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम ने 6 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति कर्नाटक हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीशों के तौर पर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता में 17 अगस्त, 2021 को हुई एक बैठक में कॉलेजियम ने प्रस्ताव को स्वीकार किया और बयान शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को अपलोड किया गया। जिन न्यायाधीशों को स्थायी किया गया है उनके नाम- जस्टिस नेरानाहल्ली श्रीनिवासन संजय गौड़ा, जस्टिस ज्योति मुलीमणि, जस्टिस नटराज रंगास्वामी, जस्टिस हेमंत चंदनागौदर, जस्टिस प्रदीप सिंह येरुर और जस्टिस महेशन नागप्रसन्ना हैं। कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश जस्टिस कौशिक चंद को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।