‘प्रलय’ मिसाइल का सफल प्रक्षेपण
बालासोर (एजेंसी) : सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का भारत ने मंगलवार को सफल परीक्षण किया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी देशों चीन एवं पाक की सीमाओं पर रक्षा जरूरतों...
Advertisement
बालासोर (एजेंसी) : सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का भारत ने मंगलवार को सफल परीक्षण किया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी देशों चीन एवं पाक की सीमाओं पर रक्षा जरूरतों के मद्देनजर इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है। अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 9 बजकर 50 मिनट पर ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने अपने सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया।
Advertisement
Advertisement
×

