गंदरबल जिला के जोजिला में शनिवार को बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच से गुजरते वाहन। इस साल भारी बर्फबारी के कारण जनवरी माह में बंद हुए 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे को िरकॉर्ड 73 दिन बाद खोला गया है। इसी के तहत आज जोजिला दर्रों को खोल दिया है। 11,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित, जोजिला को एक रणनीतिक दर्रा माना जाता है जो चीन सीमा के अतिरिक्त लद्दाख को शेष देश से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
-विवरण : सुरेश डुग्गर/फोटो :प्रेट्र